भोपाल। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर साहित्य अकादमी द्वारा "शक्ति उपासना" अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 को रात 8 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में यह कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। राष्ट्र रक्षा और सामर्थ्यशाली भारत के निर्माण के संकल्प को व्यक्त करने वाला "शक्ति उपासना" कवि सम्मेलन में पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगी।
अखिल भारतीय काव्य कुम्भ में राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन (इन्दौर), श्री सुरेन्द्र शर्मा (दिल्ली), श्री हरिओम पंवार (मेरठ), श्री कमलेश शर्मा मृदु(सीतापुर), श्री गजेन्द्र सोलंकी (दिल्ली), श्री मुकेश मोलवा (इन्दौर), प्रियंका राय (बनारस), श्री राकेश दांगी(इन्दौर), श्री मुन्ना बैटरी (मंदसौर) की ओजस्वी काव्य प्रस्तुतियां होंगी। कोरोना काल के बाद नवरात्रि में माँ शक्ति को समर्पित यह पहला बड़ा आयोजन है। श्री दवे ने सभी साहित्यानुरागियों से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।