Type Here to Get Search Results !

भोपाल हॉट में विंध्यावैली के दस स्वदेशी प्रोडक्ट लॉन्च

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश संकल्पना के तहत देशी उत्पादों का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल हाट में आयोजित चरखा खादी उत्सव में विंध्यावैली के दस स्वदेशी उत्पाद मध्यप्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने लाँच किये। "आत्मनिर्भर भारत - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" संकल्पना के तहत यहाँ चार इकाई क्रमश: खादी आयुर्वेद, ग्वालियर के हैण्डमेड मिट्टी चारकोल साबुन, हैण्डमेड केवड़ा साबुन, हैण्डमेड मुल्तानी मिट्टी साबुन, हैण्डमेड सेंडल वुड साबुन, अद्याति हर्ब्स एंड फूड प्रा. लि. जबलपुर के स्टीविया पाउडर, आजाद कुटीर उद्योग संस्थान, भोपाल के रूप मंजरी, इम्यून प्राश, डायबिटीज पाउडर एवं खादी आयुर्वेद, ग्वालियर के केस्टर ऑयल, गुलाब जल एवं बॉडी ऑयल का शुभारंभ किया गया है।

प्रमुख सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने कहा विंध्या वैली मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधीनस्थ एक बैनर है, जो स्वदेशी उत्पादों के निर्माण में लघु एवं कुटीर माध्यमों को सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करता है, वर्तमान समय में प्रदेशभर में इनकी इकाईयों में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश संकल्पना के तहत संचालन किया जा रहा है, जहाँ देशी उत्पादों के उत्पादन में सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि विंध्यावैली ब्रांड अंतर्गत नवीन उत्पादों अगरबत्ती, स्टीविया पाउडर, इण्डिगो पाउडर, रुप मंजरी, सतरीठा सत्, इम्यून प्राश, डायबिटीज पाउडर, हेण्डमेड साबुन की लांचिंग की गई एवं कबीरा रेडीमेड गारमेंट वस्त्रों की श्रंखला में 98 नवीन लेडीज डिजाइनर वस्त्रों की बिक्री भी शुरू की गई।

गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर भोपाल में 9 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक चरखा खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 12 राज्यों की लगभग 110 खादी ग्रामोद्योग एवं हेंडीक्राफ्ट इकाईयाँ द्वारा भाग लिया जा रहा है।

इस अवसर पर आयुक्त हाथकरघा श्रीमती सुरभि गुप्ता तथा प्रबंध संचालक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.