भोपाल। भाजपा वीर सावरकर मण्डल के तत्वावधान में पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर मंगलवार को निराश्रित दिवंगतों की स्मृति में सामुहिक श्राद्ध, तर्पण और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। मण्डल के अध्यक्ष राजेश कनोजिया ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हुये इस कर्यक्रम में 5 विद्वानों द्वारा निराश्रित दिवंगतों की आत्मशांति के लिये वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से तर्पण और हवन सम्पन्न कराया। हवन में मण्डल के पंकज चौकसे, हरदीप सिंह लब्बू, गोपाल तिवारी, विष्नु राठौर, विनोद चौरसिया, राजेश मिश्रा, मुकेश मेर, जगमोहन राजपूत, महेश मालवीय, हरिनारायण माली, प्रवीण गुप्ता, प्रदीप लोवंशी, विनोद ठाकुर, जितेंद्र राणा, अजय राहुल, गोविंद प्रजापति, पवन शक्य, संजय चौरसिया, कमल साहू बद्री मैथिल, दिनेश भोंसले, राकेश ग्रोवर आदि ने आहुतियां देकर दिवंगतों की आत्मशांति की प्रार्थना की। इसके बाद प्रसादी वितरित की गई।
निराश्रित दिवंगतों की स्मृति में किया सामूहिक श्राद्ध और तर्पण
अक्टूबर 06, 2021
0
Tags