Type Here to Get Search Results !

इंडिया प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली का खिलाड़ी हथियारों की तस्कर करते हुए गिरफ्तार

पुलिस के निकट पुलिस ने कार्रवाई कर चार आरोपी दबोचे

गुना। जिले की म्याना पुलिस द्वारा घातक हथियारों की तस्करी करते हुए चार अंतर्राज्यीय बदमाशोंं को गिरफ्तार किया है। इसमें एक इंडिया प्रो कबड्डी का खिलाड़ी भी शामिल हैं। तस्करों से पुलिस ने 5 पिस्टल मैग्जीन सहित एवं 3 अतिरिक्त मैग्जीन तथा  तस्करी में उपयोग की जा रही क्रेटा कार जप्त की है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को प्रात: सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना तरफ से तीन चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर क्रेटा कार क्रमांक सीएच 01 बीवाय 0904 से शिवपुरी तरफ निकले हैं। उक्त सूचना पर म्याना पुलिस एवं जिला मुख्यालय से विशेष टीम को लगाई। इस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। जहां पर कुछ ही देर बाद उक्त कार के पहुंचने पर पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। कार मे सवार चार लोगो को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक जाट, रिंकू जाट निवासीगण गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, आमिर खान निवासी तारकेश्वरी कालोनी शिवपरी एवं महेन्द्र रावत निवासी खेडापति मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी के होना बताये। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से पांच पिस्टल मय मैग्जीन, तथा तीन अतिरिक्त मैग्जीन बरामद हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में उक्त पिस्टलें बुरहानपुर के सिगलीगरों से लेकर आना बताया गया है। जिनके हथियार तस्करी के अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए बदमाश रिंकू जाट इंडिया प्रो कबड्डी का खिलाड़ी है और जो दबंग दिल्ली टीम की ओर से कबड्डी खेलता है। आरोपी महेन्द्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुये ग्वालियर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी में म्याना टीआई आमोद सिंह राठौर, विनोद सिंह राठौर, मसीह खान, राम शर्मा, अरूण सिंह तोमर, अजेन्द्रपाल सिंह, कुलदीप भदौरिया, राजीव रघुवंशी, धीरेन्द्र राजावत, आदित्य सिंह कौरव एवं  राजू पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.