Type Here to Get Search Results !

कुख्यात तस्कर ने टीआई की बंदूक से काटा केक, वीडियो वायरल होने पर टीआई समेट पांच सस्पेंड

नीमच का मामला, तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर हुई थी बर्थ डे पार्टी

भोपाल। लोडिंग आॅटो से घसीटकर दलित की हत्या के आरोपी कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का बर्थडे पर टीआई की बंदूक से केट काटते वीडियो वायरल हुआ है। इस में टीआई नरेंद्र सिंह की बंदूक से तस्कर केक काटने के बाद टीआई नरेंद्र सिंह सहित देवास और इंदौर जिले के पुलिस वालों को खिलाता है। इस वीडियो के वायरल पर नीमच एसपी ने नीमच कंट्रोल रुम इंचार्ज टीआई समेत देवास जिले के चार पुलिस वालों को सस्पेंड करके केस दर्ज कर दिया है।

रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नीमच कंट्रोल रुम में पदस्थ टीआई नरेंद्र सिंह के अलावा देवास का आरक्षक पंकज कुमावत और अन्य पुलिस वाले साफ दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि पंकज कुमावत के भी तस्करों से संबंध उजागर होने पर काफी दिन से गायब है। वहीं नरेंद्र सिंह को लाइन अटैच होने के बाद कुछ दिनों पहले ही कंट्रोल रुम की जिम्मेदारी मिली थी।  शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह वीडियो 20 अगस्त 2021 का है, जोकि तस्कर बाबू सिंधी उर्फ जयगुरुदेव के फार्म हाउस का है। इसमें देवास जिले के चार पुलिस वाले केक खाते और बीयर पीते नजर आ रहे हैं। 

अभी जेल में बंद है बाबू सिंधी 

नारकोटिक्स टीम ने बीते 26 अगस्त को छापा मार कर बाबू सिंधी के यहां से अफीम अंश युक्त कालादाना, धोलापाली के मामले में पकड़ा था, तभी से वह कनावटी जेल में बंद है। तब से ही देवास जिले में पदस्थ आरक्षक पंकज कुमावत भी गायब है। कुमावत का भी तस्कर की बर्थ डे पार्टी में 500—500 के नोट उडाने का वीडियो सामने आने के बाद देवास एसपी ने संस्पेंड कर दिया था। 

 


टीआई नरेंद्र सिंह चौहान अभी कंट्रोल रुम प्रभारी थे, उनको सस्पेंड किया गया है। साथ ही देवास जिले के चार आरक्षक भी वीडियो में हैं, उनको भी सस्पेंड कर दिया गया है। केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी। 

              सूरज कुमार वर्मा, एसपी, नीमच

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.