गुना। जाली नोट मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4,45,600 रुपए के जाली नोट एवं नोटों के खाली कागज की सात गड्डी बरामद की हैं। दरसअल विगत 28 सितंबर को पुलिस ने दो आरोपियों शिवचरण उर्फ संजू धाकड़ निवासी अर्चना क्लीनिक के पास हाट रोड एवं विनोद अहिरवार निवासी गुलाबगंज, केंट गुना को 27500 रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त पकड़े गए आरोपियों के तार इंदौर, धार, अलीराजपुर के जालसाजों से जुड़े हुए थे। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में धारा 420, 489बी, 489सी, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें उनके द्वारा इंदौर के मुकेश पाटीदार, धार के महेश जाधव एवं अलीराजपुर के करण सिंह चौंघड़ से जाली नोट कम कीमत में खरीदना बताया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम इंदौर की ओर रवाना हुई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी |
इसी बीच तीनों आरोपियों के देवास के पास हिन्दुस्तान ढाबे के आसपास होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तत्काल ढाबे पर पहुंची और तीनों जालसाजों को दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम मुकेश पाटीदार निवासी जोशी गुराडिय़ा थाना सिमरोल इंदौर, महेश जाधव निवासी ग्राम उमरिया बड़ा, थाना नौगांव जिला धार एवं करण सिंह चौंघड़ निवासी ग्राम जवनिया थाना नानपुर, जिला अलीराजपुर के होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास 2-2 हजार के 222 नोट एवं 100-100 के 16 नोट कुल 4,45,600 रुपए के जाली नोट तथा 100 रुपए के नोट के आकार के खाली कागजों की 7 गड्डियां मिली। जिनके पास मिले जाली नोटों के बारे में उनके द्वारा बताया कि वह इन जाली नोटों को खंपाने के लिये ग्राहकों की तलाश में यहां एकत्रित हुए थे। पुलिस टीम जिन्हें गुना लेकर आई, जहां उनसे उनके अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर और भी खुलासे किए जाएंगे। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, मसीह खान, रविनंदन शर्मा, अभिषेक तिवारी, भूपेन्द्र सिंह सेंगर, लखन धाकड़, धीरेन्द्र गुर्जर, कुलदीप भदौरिया, धीरेन्द्र राजावत, सुशील रावत, संजय जाट, प्रवीण दीवान एवं नरेन्द्र रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है।