इटारसी। नवरात्रि के 2 दिन पूर्व उत्तर बंगलिया में डायवर्सन रोड के दोनों किनारों पर धार्मिक महत्व के पौधे पीपल, बरगद, नीम, बिल्वपत्र, आम, केला, आँवला के अलावा गुलमोहर व अन्य प्रजाति के पौधे लगाए गए। पौधरोपण विधायक वृक्ष मित्र योजना के तहत हुआ। पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। वहीं इटारसी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल, सचिव अनुराग जैन गोल्डी भाई, उपाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष रामानुज मौर्य एवं मयंक जैन, रोहित अजमानी उपस्थित थे।विधायक मित्र योजना के तहत इटारसी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने 10 ट्री गार्ड का योगदान दिया था।इस अवसर पर वार्ड की पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, पत्रकार बसंत चौहान, राजकुमार चौहान, राजकुमार बावरिया, प्रकाश केवट पहलवान, बदामी लाल कहार, केसरी लाल बोरासी, महादेव कैथवास, अशोक बौरासी, राकेश बाबरिया, रोहित केवट, मुकेश कुशवाहा, विशाल जायसवाल, अनीता मालवीय मुमताज बी, गुनता बाघमारे, आशीष मालवीय, बिट्टू बोरासी, विनोद बावरिया, अरुण कौशिक सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने कहा कि शहर को क्लीन और क्लीन सिटी बनाने के लिए विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं इसी कड़ी में यहां पौधरोपण किया गया है उन्होंने कहा कि डायवर्शन रोड को आदर्श रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा।
डायवर्सन रोड उत्तर बंगालिया में धार्मिक महत्व के पौधों का हुआ रोपण
अक्टूबर 06, 2021
0