भोपाल। सुप्रीत श्रीवास्तव रक्षक ( बीट गार्ड) वन चौकी बीछी 10000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी सुप्रीत श्रीवास्तव के द्वारा शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पांडे निवासी घोरावल जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से सोनघडियाल वन चौकी बीछी के वनरक्षक के द्वारा शिकायतकर्ता के जप्त सुदा डम्फर वाहन जो अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग सीधी न्यायालय से राजसात कार्यवाही से मुक्त किया गया था उस वाहन को पुलिस चौकी नौडिहबा से छुड़वाने के एवज में 10000 /- रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता से उक्त राशि आज दिनांक 6/10/21 को लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक डी एस मरावी एवं 15 सदस्यीय दल के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
घूंसखोर वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया
अक्टूबर 06, 2021
0
Tags