Type Here to Get Search Results !

पत्थर पटक कर 50 वर्षीय आदिवासी युवक की हत्या

पथरिया। जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमराहो मालाहार स्थित में मनसा देवी पहाड़ी के पास मालाहार स्थित खेत पर बने एक मकान में एक शव रक्तरंजित हालत में मिला शव के पास एक रक्त से सना पत्थर भी दिखाई दिया। युवक की पहचान जगत पिता नन्हे भाई आदिवासी के रूप में हुई, युवक विगत कई वर्षों से झोपड़ी में अकेला ही रहता था पत्नी साथ नहीं रहती थी युवक सीधा शांत स्वभाव था ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया युवक की पत्नी साथ नहीं रहती थी वह बाहर रहती थी मृतक जगत के पास आय का साधन जमीन था जो वह अपनी जमीन ठेका से देकर अपनी जीवन चलता था उसी से उसका भरण पोषण चलता था जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उससे मिलने आई थी जिसे जगत द्वारा भगा दिया गया था।

मनसा देवी के पास जगत आदिवासी की झोपड़ी में पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई, सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी मिली गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया, जानकारी लगते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची युवक की पहचान जगत पिता नन्हे भाई के रूप में हुई,  मौके पर पथरिया पुलिस और एफएसएल टीम फिंगरप्रिंट अधिकारी स्कॉट डॉग द्वारा भी निरीक्षण करण नाम प्रथम द्रष्टा में मामला जमीन संबंधित देखा जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.