भोपाल। संयुक्त माली सैनी महाराज समाज की त्रिवार्षिक बैठक की अध्यक्षता जीपी माली ने की। इस अवसर पर सामाजिक क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिराव फुले की के 131 में परिनिर्वाण दिवस पर महात्मा फूले भवन से महात्मा फुले चौराहा 7 नंबर पर उनकी प्रतिमा तक चल समारोह पहुंचा और श्रद्धांजलि दी गई।अवसर पर त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें जीपी माली अध्यक्ष द्वारा श्रीमती पुष्पलता लिखीराम कावरे और रामकिशोर कावरे मंत्री को संरक्षक राम नारायण चौहान, गजानन भाटी, जगदीश सैनी, दत्तू रामजी महाजन, राजेंद्र कुमार सैनी, डॉ प्रेमलता सैनी उपाध्यक्ष, हरि सिंह सैनी महासचिव प्रशासन, दिनेश सैनी महासचिव संगठन, राजेंद्र अंबाड़कर महासचिव समन्वय, श्रीमती मीना मावर, अमृत लाल माली, जगदीश सोलंकी, छाया सैनी सचिव, घनश्याम राहुल कोषाध्यक्ष, एवं कायर्कारिणी सदस्य आरके खर,े रामचरण माने विट्ठलराव माली महेश म्हात्रे आरजी सातपुते अशोक सैनी, तीरथ नागफासे, भूपेंद्र माली पार्षद, रामलाल बरोलिया प्रेम नारायण सैनी सुखदेव कश्यप को बनाया गया।
महात्मा फुले के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प
समारोह में महात्मा फुले द्वारा रचित प्राथर्ना करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया तत्पश्चात महात्मा फूले भवन में समारोह आयोजित हुआ। इसमें गजानन भाटी, दत्तू रामजी महाजन, रमेश सैनी सागर, पीसी हरोड़े देवास, एडवोकेट कैलाश बघेला, हरीश पटेल बालोद छत्तीसगढ़ आदि ने संबोधित किया। सभी ने महात्मा फुले के आदर्श अपनाने का आवाहन किया। समारोह में उपाध्यक्ष राम नारायण चौहान ने स्वागत भाषण में महात्मा ज्योतिराव फुले की जीवनी उनके कार्य पर प्रकाश डाला और उनके संकल्प लिया कि उनके आदर्शों को पूरा करेंगे तथा उनके द्वारा मानव कल्याण के लिए की गई प्राथर्ना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया।