नई दिल्ली। टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 234/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर चार रन बनाए हैं। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है। वहीं, न्यूजीलैंड को 280 रनों की दरकार है।
मशहूर कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि अब भारत जीत का दावेदार है और न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल होगा। दोषी ने यह भी कहा कि इस मैच में फेल होने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे को अगले मैच में ड्रॉप करना मुश्किल होगा।
दोषी ने कहा कि भारतीय टीम जब 51 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब लग रहा था कि मैच में उलटफेर हो सकता है। उस समय टीम इंडिया के ऊपर 100 रन के भीतर ऑलआउट होने का खतरा था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को संभाला।