नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज विल यंग (2) का विकेट अजीबोगरीब तरीके से गिरा। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने विल यंग के खिलाफ LBW की अपील की और अंपायर ने भी बिना देरी किए कीवी ओपनर को आउट करार दिया। यंग ने अपने साथी टॉम लाथम से बात कर रिव्यू लिया, लेकिन जब उन्होंने DRS लेने का इशारा किया, तब तक इसके लिए तय समय खत्म हो गया था। तुरंत अश्विन एक्शन में आ गए और उन्होंने यंग को इशारों में बताया कि अब आपका टाइम खत्म हो गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को छोड़ रही थी और यंग नॉटआउट थे। अंपायर वीरेंद्र शर्मा से बड़ी गलती हो गई थी।