होशंगाबाद/पचमढी। आज विश्व हिंदू परिषद पचमढ़ी नगर प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता एवं साथियों द्वारा पचमढ़ी थाना प्रभारी रूप कुमार उइके को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पचमढ़ी में कच्ची शराब एवं गांजे के तेजी से फल फूल रहे व्यापार पर अंकुश लगाने एवं युवाओं द्वारा बहुत अधिक गांजे का सेवन किये जाने की बात कही, विगत कुछ माह पूर्व कुछ लड़के चोरी में पकड़ाए थे। जिन्होंने ये बात कबूल की थी कि गांजे के लिए पैसे नही थे इस लिए चोरी की सूत्र बताते है कि नशे की लत के कारण ये युवा कुछ भी कर सकते है साथ ही इस नशे की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है जिसपे अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।
इनका कहना है
आज ही हमारे द्वारा एक लड़के का मोबाइल जप्त किया गया है और हम भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही कर रहे है साथ ही नगर के नागरिकों का सहयोग भी मिले ऐसी हम उम्मीद करते है
पचमढ़ी थाना प्रभारी रूप कुमार उइके
इनका कहना है
गांजे एवं कच्ची शराब के नशे में युवा पीढ़ी तेजी से बिगड़ रही है इसपर अंकुश लगाया जाए नही तो आने वाली युवा इस नशे के इतने आदि हो जायेगे की पचमढ़ी के आम नागरिकों का रहना दूभर हो जायेगा
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता