भोपाल। नंदीश्वर तीर्थ धाम दिगंबर जैन मंदिर लालघाटी में स्व. नरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें डॉ. प्रमोद जैन, डॉ. अतुल सिंघई, डॉ अजय जैन, डा संजीव जैन, डा सरलाा जैन, डा सर्वज्ञ जैन, डा रचना सिंघई, वैद्य कैलाश चंद जैन एवं डा तपस्या तोमर ने 300 से ज्यादा लोगों को ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, कोलेस्ट्राल, थाइराइड, दमा सहित अन्य रोगों की जांच करके दवाएं और चिकित्सीय परामर्श दिया गया। आयोजन में प्रमोद चौधरी, शीलचंद जैन, विवेक चौधरी, नील चौधरी, राजीव जैन, प्रशांत जैन एवं अमित जैन का सहयोग रहा।इस मानव सेवा कार्य में इनरव्हील रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जीतो आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालक अमित जैन ने किया
और सभी को मेडिकल कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दी।