मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास एवं रोजगार विभाग जिला प्रशासन सागर द्वारा कराया गया रोजगार मेला का आयोजन
क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी की उपस्थिति में चयनित युवाओं को किये ज्वाइंनिंग लेटर वितरित
मकरोनिया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में संचालित शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 1005 पुरूष एवं 122 महिलाओं कुल 1127 आवेदकों ने का साक्षात्कार हुआ तथा 406 आवेदकों को रोजगार मिला। चयनित युवाओं को मान. विधायक जी द्वारा आयोजित मेला में ज्वाइंनिंग लेटर वितरित किये। रोजगार मेला आयोजन में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में युवावर्ग उपस्थित रहे।