धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज
डेली कलेक्शन कर लोगों से इकठ्ठा की लाखों की राशि की हजम
गैरतगंज। नगर के पोस्ट ऑफिस में बचत खाता एजेंट के रूप में कार्यरत महिला एवं उसके पति को धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजेंट एवं उसके पति ने नगर के दर्जनों लोगों से डेली कलेक्शन कर इकठ्ठा की गई खातों में जमा होने वाली लाखों की राशि हजम कर ली है, जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस में की थी।
पोस्ट ऑफिस गैरतगंज में बचत बैंक खाता एजेंट के रूप में कार्यरत महिला शीला मेहरा एवं उसके पति कैलाश मेहरा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है वहीं पति कैलाश मेहरा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कैलाश मेहरा ने बीते कई महीनों से दर्जनों ग्राहकों के पोस्ट ऑफिस के बचत खातों में जमा करने के लिए डेली कलेक्शन कर इकठ्ठा की गई लाखों की राशि ग्राहकों के खातों में जमा न कर गोलमाल कर दी थी। लोगों के बताए अनुसार लगभग 50 लाख से अधिक की राशि गोलमाल की गई है। ठगे गए दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। कैलाश मेहरा अपनी पत्नी शीला मेहरा के नाम से बचत बैंक एजेंट का काम कर खुद तथा अपने आदमियों के माध्यम से राशि इकठ्ठा करता था। थाना प्रभारी डीडी आजाद ने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ धारा 420, 406 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लंबे समय से कलेक्शन कर राशि कर रहा था हजम
कैलाश मेहरा लोगों के बचत खातों में जमा करने के लिए लंबे समय से डेली कलेक्शन कर राशि वसूल रहा था तथा उस राशि को हजम कर रहा था। ग्राहकों को उसके द्वारा की जा रही इस ठगी का पता तब चला जब अचानक कमीशन एजेंट पति कैलाश मेहरा के गायब हो जाने पर वे पोस्ट ऑफिस खातों की जानकारी लेने पहुंचे। ग्राहकों की मेहनत कर पसीने की गाढ़ी कमाई लाखों में है जिसका गबन इस एजेंट ने कर दिया है। अनेक ग्राहक ऐंसे हैं जिनमें किसी का एक साल से तो किसी का कई माह से पैसा उनके खातों में जमा नहीं हुआ है जबकि कैलाश मेहरा इन ग्राहकों से बराबर डेली कलेक्शन करता रहा। गड़बड़ी मिलने के बाद दर्जनों लोगों ने क्रमबद्ध ढंग से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। लगभग दो हफ्ते पहले बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाने में पहुंचकर इस मामले को लेकर हंगामा कर अपने शिकायती आवेदन पुलिस को दिए थे। पुलिस तभी से इस गड़बड़ी की पड़ताल में लगी हुई थी।
कई प्रकार से करता था लोगों से राशि का डेली कलेक्शन
कैलाश मेहरा बीते कई वर्षों से पोस्ट ऑफिस, जीवन बीमा निगम, धनलक्ष्मी आदि योजनाओं के नाम पर सैकड़ों लोगों से डेली कलेक्शन कर राशि का संग्रहण करता रहा है तथा इस बहाने ठीकठाक काम करके उसने लोगों का भरोसा भी जीता। इसी कारण लोग उसके झांसे में आ गए तथा उसने योजनाबद्ध ढंग से इतने बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया। अपुष्ट सूत्रों से यह पता चला है कि कैलाश मेहरा ने दर्जनों की संख्या में जीवन बीमा की पॉलिसी की हैं तथा दो सौ से अधिक पोस्ट ऑफिस के खाते हैं वहीं खुद के द्वारा बनाई गई चिटफंड योजना धनलक्ष्मी में भी अनेक लोगों से राशि का संग्रहण किया है।