दमोह/बनवार। बनवार चौकी क्षेत्र के ग्राम घटेरा में व्यारमा नदी पर बने रेलवे पुल से सोमवार की सुबह रेलवे पुल को पार कर अपने खेत जा रहे बेटी एवं पिता पुल पर लगी प्लेटों से फिसलकर नदी में गिर गए। जिससे बेटी एवं पिता की हालत गंभीर हो गई। बेटी एवं पिता को पुल से गिरता देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों को नदी के पानी से बाहर निकलकर आनन फानन में जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया वही पिता की हालत गंभीर है।
परिजनों के अनुसार घटेरा निवासी प्रेम सींग उम्र 24 वर्ष अपनी 6 माह की बेटी निहारिका के साथ रेलवे पुल को पार कर अपने खेत जा रहा था। तभी पुल को पार करते समय पिता का रेलवे पुल पर लगी प्लेटों से पैर फिसल गया जिससे पिता और बेटी दोनों व्यारमा नदी में गिर गए। स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत ही दोनों को नदी के पानी से पानी से बाहर निकाला गया। जिसमें दोनों को हालात गंभीर होने पर जिला चिकित्सयल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सालय पहुचने से पहले 6 माह की बेटी निहारिका की मौत हो गई। वही पिता प्रेम का इलाज दमोह चिकित्सालय में जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।