मुंबई। राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर अपकमिंग फिल्म 'RRR' का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी आलिया ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है। इस पोस्टर में राम चरण, एनटीआर, अजय और आलिया इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी हुई है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के नए पोस्टर को राजामौली ने भी शेयर किया है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। करन जौहर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-7 साल के लंबे समय के बाद मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जो पूरी तरह से फैमिली वैल्यूज पर बनी है वह 10 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म में धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी काम कर रहे हैं।