सिगरौली। जिले के सरई थाना के ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में जाकर लड़की बोली- प्लीज़ मेरी शादी करा दो,लड़के वाले राजी नहीं हो रहें हैं,जानिए फिर क्या हुआ, सिंगरौली जिले के सरई थाना में स्थित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालक पुष्पा गिरी के पास एक युवती के द्वारा बीते महीने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी, जिसमें युवती ने बताया कि प्रेमी से पिछले दो वर्ष से प्यार कर रही थी ।लेकिन जब पिछले महिना शादी के लिए कह रही थी तो प्रेमी पक्ष वाला शादी करने से इनकार कर रहा था। वहीं शादी के डर से लड़का कहीं दूर शहर में भाग गया था।
सरई पुलिस ने युवती की कराई शादी, थाने में हुई शादी
नवंबर 29, 2021
0
Tags