Type Here to Get Search Results !

पठानकोट में हाई अलर्ट, जगह-जगह नाकाबंदी

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैम्प के पास विस्फोट के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पठानकोट के कई जगहों पर नाकाबंदी कर पांच चौ से अधिक जवानों को तैनात किया गया हैं. दिन-रात नाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, वहीं, एसएसपी पठानकोट खुद रात के वक्त नाकों पर जानकर निरीक्षण कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले सेना क्षेत्र के गेट के बाहर हुए हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद जहां पूरे पंजाब को अलर्ट कर दिया गया है, वहीं, पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, पठानकोट में विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात कर दिये गए हैं. परिणामस्वरूप, विभिन्न चेक पोस्ट पर लगभग 500 जवानों को तैनात किया गया है।

इस संबंध में एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने कहा कि कुछ दिन पहले सेना क्षेत्र के बाहर हुए हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद पठानकोट को लगातार अलर्ट पर रखा जा रहा है. हम सावधानी रख रहे हैं.उन्होंने कहा कि हमारे पास अब लगभग 500 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें करीब सौ कमांडो भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.