मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स और फिल्ममेकर्स ज्यादातर कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्म किसी न किसी फेस्टिवल पर रिलीज हो ताकि वो छुट्टियों का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघर में बटोर सकें।
खासकर क्रिसमस वीकेंड पर बड़े सितारों की ज्यादा नजर होती है और वो अपनी फिल्में क्रिसमस के इर्द-गिर्द ही रिलीज करवाना चाहते हैं हालांकि ऐसा नहीं है कि क्रिसमस के आसपास रिलीज हुई फिल्में हमेशा हिट ही हुई हों। कई बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर धराशायी भी हुई हैं।
इस बार रणवीर सिंह स्टारर 83,अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान की अतरंगी रे' को क्रिसमस रिलीज मिली है। वहीं, कोरोना के कारण 2020 में बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. नजर डालते हैं पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड पर और जानते हैं किस फिल्म ने किया था कैसा बॉक्सऑफिस कलेक्शन...