भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का एक प्राइवेट स्कूल सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे से जुड़ा सवाल पूछ कर सवालों में घिर गया है। दरअसल जिले के एक प्राइवेट स्कूल ने छठवीं क्लास के जनरल नॉलेज के पेपर में पूछा था-करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखिए? इस पर नाराज पैरेंट्स बोले- ये महापुरुष हैं क्या? यह मामला खंडवा के एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल का है, जहां पर मिड टर्म एग्जाम्स चल रहे हैं। बच्चे जब एग्जाम देकर घर पहुंचे तो पैरेंट्स ने क्वेश्चन पेपर में यह सवाल देखकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की।
मप्र में बच्चों से पूछा करीना कपूर और सैफ अली के बेटे का नाम, नाराज पैरेंट्स बोले- महापुरुषों के बारे में हों सवाल
दिसंबर 24, 2021
0