भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जीवन सार्थक फाउंडेशन के "रक्त की हर बूंद प्रकृति के नाम- रक्त चाहिए पौधा लगाइए " अभियान का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज जीवन सार्थक फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्मार्ट उद्यान में "रक्त की हर बूंद प्रकृति के नाम- रक्त चाहिए पौधा लगाइए " अभियान का शुभारंभ कर पौधरोपण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्थापक एड श्री राजेंद्र दुबे , श्री शैलेंद्र दुबे और श्री लकी नेगी के साथ गुलमोहर और करंज के पौधे लगाए। जीवन सार्थक फाउंडेशन विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर बनाया गया मध्य भारत का सबसे बड़ा वॉलंटरी ब्लड डोनर नेटवर्क है। संस्था में 25 से तीस हजार सदस्य है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जीवन सार्थक फाउंडेशन के "रक्त की हर बूंद प्रकृति के नाम- रक्त चाहिए पौधा लगाइए " अभियान का शुभारंभ किया , इस अभियान के अंतर्गत रक्त की आवश्यकता वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा। संस्था द्वारा रक्त की आवश्यकता होने और रक्तदान करने के लिए मोबाइल नंबर 8878629324 और 85178 02326 जारी किए हैं। इन नंबरों पर सातों दिन 24 घंटे नि:शुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।
संस्था रक्तदान, अंगदान, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण इत्यादि के बारे में जागरूकता लाने के लिए शिविरों का आयोजन भी करती है।
फाउंडेशन को अब तक 19 राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए हैं। संस्था द्वारा ब्लड वॉरियर के अंतर्गत ब्लड कॉल सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। पिछले 4 साल में 90 हजार से ज्यादा लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है।
संस्था द्वारा जीवन रक्षक उपकरण बैंक, सार्थक रसोई और गुरुकुल स्मार्ट क्लास जैसी गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन गतिविधियों के लिए प्रदेश वासियों की ओर से संस्था का आभार मानते हुए संस्था की गतिविधियों के विस्तार के लिए शुभकामनाएं दी।