Type Here to Get Search Results !

दोस्तों को फेसबुब पर लाइव किया कहा- प्यार के चक्कर में मत पड़ना और जहर खा लिया

मृत्यु किन कारणों के चलते हुई इसकी जानकारी नहीं।

उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी कैम्पस में रहने वाले युवक ने शनिवार शाम खुद को फेसबुक पर लाइव किया और दोस्तों से कहा कि लड़कियों के चक्कर में मत पडऩा इसके बाद युवक ने जहर खाया और घर पहुंचा जहां से परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

अभय पिता हेमंत द्रोणावत 22 वर्ष निवासी यूनिवर्सिटी कैम्पस शनिवार शाम करीब 6 बजे त्रिवेणी पहुंचा। यहां अभय ने स्वयं को फेसबुक पर लाइव किया। दोस्तों ने उसे देखा तो वह कह रहा था कि दोस्तों लड़कियों के चक्क में मत पडऩा। इसके बाद अभय ने जहर खा लिया। उसको फेसबुक पर लाइव देखने वाले दोस्तों ने बताया कि अभय ने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी नहीं है।

हेमंत द्रोणावत युनिवर्सिटी लाइयब्रेरी में भृत्य हैं। उन्होंने बताया कि अभय मेडिकल पर काम करता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। कभी कभी शराब पी लेता था। शाम 7 बजे के करीब वह घर पहुंचा और गिर गया। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां करीब 30 मिनिट उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु किन कारणों के चलते हुई इसकी जानकारी नहीं।

माधवनगर पुलिस ने बताया कि अभय के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पीएम कराया गया है। उसके द्वारा फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर किया था जिसे किसी ने ब्लॉक किया है। अभय ने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.