Type Here to Get Search Results !

मऊ के दोहरीघाट स्थित सरजू नदी से दिनांक 16/07/2022 सावन मास मे 25 किलो का चांदी का निकला शिवलिंग

नदी की धारा में मिला चांदी का शिवलिंग केवट ने किया साष्टांग।

नदी के किनारे पूजा के पात्र को धोते समय रेत में दबा शिवलिंग देख अचंभित रह गया मल्लाह।

शिवलिंग को पूनम निषाद ने अपने सिर पर उठा कर नदी से घर लाई ।

दोहरीघाट मऊ। दो-हरियो की पावन भूमि पर दोहरीघाट घाघरा पुल के नीचे शनिवार को सुबह दस बजे करीब कस्बा निवासी राममिलन निषाद पुत्र स्वामी निषाद नदि में नहा रहा था। नहा कर वह अपने पूजा करने के पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा था, कि उसे रेत के अंदर कुछ होने का आभास हुआ जिस पर उसने वहां पर खोदना शुरू किया जैसे जैसे वह खोदता गया उसको कुछ अद्भत अहसास होने लगा जिस पर वहां नदी में मछली मार रहे कस्बा निवासी रामचन्द्र निषाद पुत्र बगेदन दीना साहनी पुत्र ईश्वर को बुलाया।उन लोगो ने रेत में दबी शिवलिंग को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। इसकी सूचना मिलने पर रामचंद्र निषाद की लड़की पूनम साहनी सवा फीट ऊंचे लगभग 25 से 30 किलो वजन वाले चांदी के शिवलिंग को अपने सर पर उठाकर घर लाई उसे धोया साफ किया और वही घर के बगल में मेला राम मंदिर के निकट प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर रहे आचार्य श्याम जी पांडे को सूचना दी सूचना मिलते ही आचार्य श्याम जी पांडे के साथ वह मौजूद सभी आचार्य गण मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर में लाये।हालांकि उस समय रुद्राभिषेक का कार्यक्रम चल रहा था,सभी आचार्य गण आचार्य श्याम जी पांडेय प्रदीप पांडेय आनन्द पांडेय ने पूरे विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ उस शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। शिवलिंग मिलने की सूचना पूरे नगर में जंगल में आग की तरह फैल गई हजारों की संख्या में शिव भक्त सावन मास में मिले इस शिवलिंग के दर्शन को उमड़ पड़े। तत्पश्चात आचार्य श्याम जी पांडे ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही एसआई केशव यादव कस्बा सिपाही हरिकेश दिलीप आशीष कुमार सिंह पहुंचे और सभी नगर वासियों को आश्वस्त करते हुए उन्हें शिवलिंग का दर्शन जरूर करने दिया जाएगा के साथ थाना परिसर में लाया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.