Type Here to Get Search Results !

75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में पमरे मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव

अपर महाप्रबंधक द्वारा आरपीएफ रैली को हरी झण्डी दिखाकर साबरमती आश्रम के लिए रवाना किया

जबलपुर।पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 पर मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी की अध्यक्षता में और प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय जबलपुर पर एकत्र हुई मोटर साइकिल रैली को अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर साबरमती आश्रम  के लिए रवाना किया। यह रैली भारत की आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 01 जुलाई 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, भोपाल एवं जबलपुर से रवाना होकर आज मुख्यालय जबलपुर पहुंची थी। यह मोटर साइकिल रैली तीनों मण्डलों में कुल 3159 किमी की दुरी तय कर 99 स्टेशनों पर जनजागरण अभियान करते हुए मुख्यालय जबलपुर पहुंची थी।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ने अपने उद्धबोधन कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, जनजागरण के लिए नुक्कड़ नाटक, जल सेवा इत्यादि आयोजित किये जा रहे है।रेलवे सुरक्षा बल पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा किया जा रहा है तथा बहुत ही सुनियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से जनजागरूकता अभियान तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पदक विजेताओं का सम्मान करने जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ रन फॉर यूनिटी, मोटर साइकिल रैली तथा एलइडी स्क्रीन माउंटिंड ट्रक रैली के साथ जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। अपर महाप्रबंधक ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजिय बाइक रैली भोपाल ,कोटा एवं जबलपुर मण्डलों में जन जागरूकता का कार्य करते हुए आज जबलपुर में उपस्थित हुई  है तथा आज जबलपुर से रवाना होकर भोपाल, उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा होते हुये साबरमती आश्रम पहुँचेगी जहा से आगे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने अपने स्वागत उद्धबोधन कहा की भारत की आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज कल्याण एवं जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल द्वारा इस उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर 6621 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को निशुल्क शुद्ध जल पिलाकर जल सेवा की। कोटा, भोपाल एवं जबलपुर मण्डल द्वारा 75 स्थानों पर एलइडी स्क्रीन माउंटिंड ट्रक रैली एवं रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड के माध्यम से रेलवे के अच्छे एवं प्रगतिशील कार्यों को दिखाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में रेल सुरक्षा बल पश्चिम मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मण्डल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त और मण्डल के अन्य सभी अधिकारीगण तथा रेल सुरक्षा बल के जवान का सराहनीय योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.