मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल ललित मोदी ने गुरुवार (14 जुलाई) को सुष्मिता से अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा। लोग सुष्मिता को गोल्ड डिगर यानी पैसों की लालची कहने लगे। हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को खुद जवाब दिया। लेकिन अब उनके सपोर्ट में उनके एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट भी उतर आए हैं।
विक्रम ने कहा, 'सुष्मिता आखिरी इंसान होंगी, जो किसी से प्यार करने से पहले बैंक बैलेंस चेक करेंगी। मैं फिल्म 'गुलाम' का डायरेक्शन कर रहा था, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं था। मैं ये नहीं भूल सकता कि सुष्मिता वो इंसान थीं, जो मुझे अमेरिका ले गईं और उन्होंने मेरी ट्रिप का पूरा खर्चा उठाया। जब हम लॉस एंजिल्स पहुंचे तो वहां लिमोजिन कार थी और मैं ये देखकर सर्प्राइज हो गया था। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो अमेरिका में मेरी एंट्री को स्पेशल बनाना चाहती थीं।'
विक्रम ने आगे कहा, 'सुष्मिता गोल्ड डिगर नहीं बल्कि लव डिगर हैं। मुझे लगता है कि किसी की लाइफ का मजाक बनाना दूसरों के लिए एंटरटेनमेंट है। किसी के साथ हुई ट्रेजेडी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट है, हमेशा रही है। जब करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की, तब वो ट्रोल हुई थीं। इसलिए मुझे लगता है कि यह समय के साथ जाता है, अगर आप सेलिब्रिटी हैं और आपका कोई फैसला यूजर्स को फनी लगता है, तो वो आपको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।'

