मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में 30 साल कंप्लीट करने वाले शाहरुख खान अपनी अपकमिंग चार फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसमें ‘पठान’, ‘टाईगर3’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ हैं। ट्रेड पंडितों और इंडस्ट्री डेवलपमेंट पर नजर रखने वालों ने दैनिक भास्कर को उनकी आगे की रणनीति शेयर की है। उन्होंने बताया, शाहरुख ढेर सारे राइटर-डायरेक्टर्स के टच में हैं। हालांकि वो मौजूदा शूट हो रहीं फिल्मों पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्हें पूरा करने के बाद ही उनके टच में रह रहे डायरेक्टर्स की फिल्मों को हरी झंडी देंगे।
सूत्र इसकी वजह बताते हुए कहते हैं, शाहरुख और निर्माताओं को ‘पठान’ से बहुत उम्मीदें हैं। यह अगले साल रिलीज होगी। हालांकि इस पर इसी साल अक्टूबर से बड़े लेवेल पर प्रोमोशन शुरू हो जाएंगे। जनवरी में शाहरुख ने उस कैंपेन को भी अपनी तारीखें दे दी हैं। वो मन बना चुके हैं कि फिल्म की रिलीज और उसको मिले रिस्पॉन्स के बाद वो ऑफिशियली किसी और फिल्म की शूट पर जुटेंगे।
सलमान के साथ 27 साल बाद वापसी के प्रोजेक्ट पर अभी समय है। शाहरुख के करीबियों ने इसकी वजह भी जाहिर की है। वो बताते हैं, वह फिल्म आदित्य चोपड़ा के विजन की उपज है। हालांकि वो इस वक्त स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही है। इसे डायरेक्ट कौन करेगा और इसे लार्जर देन लाइफ या स्लाइस ऑफ लाइफ वाले जोन में ले जाना है, वह भी डिसाइड होना बाकी है। इस बीच आदित्य चोपड़ा का भी फोकस फिलहाल ‘स्पाई यूनिवर्स’ वाली फिल्म पर ज्यादा है। इसे वो अगले साल शुरू करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में वो ‘पठान’, ‘टाईगर3’ और ‘वॉर’ से शाहरुख, सलमान और ऋतिक रोशन के किरदारों को शामिल करेंगे।

