मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज खेल रहे थे। उन्होंने अपनी घातक बाउंसर से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को काफी परेशान किया। सिराज की लगातार दो गेंद बटलर के हेलमेट पर लगीं। इसके बाद बार-बार मेडिकल टीम और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। बाउंसर इतनी खतरनाक थी कि बटलर का हेलमेट भी टूट गया।
इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेद जोस बटलर के हेलमेट पर जाकर लगी। चौथी गेंद लगी तो बटलर का हेलमेट टूट गया। वहीं, बार-बार फीजियो और मेडिकल टीम के मैदान पर आने से करीब 20 मिनट तक मैच रोकना पड़ा। सिराज की गेंद को जोस पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो बल्ले पर गेंद ही नहीं आ रही थी। हालांकि, बटलर सिराज की कहर बरपाती हुई गेंद से ज्यादा घायल नहीं हुए और मैच में 60 रन की पारी खेली। वो इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे।
