बेगमगंज। नगर के अयोध्या नगर में एक 23 वर्षीय युवक ने परेशानी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जब घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच में लिया है बताया जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाने से पहले सुबह फेसबुक पर स्टेटस भी डाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के अयोध्या नगर में रहने वाला संजय पिता नर्मदा प्रसाद 23 वर्ष ने घरेलू उलझनों से परेशान होकर अपने ही घर मे रस्सी का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । पीएम उपरांत सब को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।
