बण्डा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बंडा ब्लाक में पंच सरपंच और जनपद सदस्य में चौकानेवाले परिणाम आए हैं । जनपद के वार्ड क्रमांक 18 से बहुत ही चौंकाने वाला परिणाम सामने आया ।जिसमें 83 वर्ष की बुजुर्ग महिला गुल्ली बाई जनपद सदस्य निर्वाचित हुए अनु .अधिकारी के यहां प्रमाण पत्र लेने पहुँची गुल्ली बाई से मीडिया टीम ने मुलाकात की और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गुल्ली बाई से कुछ जानना चाहा किंतु गुल्ली बाई थोड़ा ऊंचा सुनती हैं जिसकी वजह से मीडिया को जनप्रतिनिधि बनने पर गुल्ली बाई की राय नहीं मिल पाई
गुल्ली बाई बंडा के निकट के ग्राम भडराना की निवासी है सबसे कम उम्र के जनप्रतिनिधि बनते हुए तो कई देखें किंतु सबसे ज्यादा उम्र की जनप्रतिनिधि भी गुल्ली बाई ही हैं
इस संबंध में मीडिया टीम ने अनु . अधिकारी प्रकाश नायक की राय जानी तो अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि यह हमारे भारत देश के प्रजातंत्र की खूबसूरती है और जनता का जनादेश है जो कि एक बुजुर्ग और अनुभवी महिला को अपना जनप्रतिनिधि बनाया।

