Type Here to Get Search Results !

"मत पेटियों में गड़बड़ी की अफवाह के बाद आईटीआई भवन में जमघट लगा "

बेगमगंज। नगर पालिका परिषद के 18 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के उपरांत मत पेटियों को आईटीआई भवन में रखा गया है। मतगणना दो दिन बाद 20 जुलाई को होना है। आज सुबह करीब 11 बजे अचानक नगर में अफवाह फैल गई कि आईटीआई भवन में कुछ लड़के मत पेटियों में गड़बड़ी करने के लिए घुसे हुए हैं।  फिर क्या था अफवाह फैलते ही एक - एककर पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आईटीआई भवन पर भीड़ लग गई। वैसे भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर आए दिन फैल रही हैं अफवाहों के कारण लेकर कांग्रेसी प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी आईटीआई भवन के चक्कर लगाते रहते हैं ताकि कहीं कोई गड़बड़ी ना हो सके ।

आईटीआई भवन के गेट पर पुलिस बल के साथ पार्षद पद के प्रत्याशी चर्चारत ।

आईटीआई भवन पर भीड़ लगने की खबर मिलते ही पुलिस बल सहित राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । जिन्होंने कांग्रेस पार्टी  एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को समझाइश देते हुए बताया कि यह संभव नहीं है कि मत पेटियों में गड़बड़ी हो जाए । मत पेटियों को लॉक करके हाल में रखा गया है और कुछ प्रत्याशियों के लॉक पर हस्ताक्षर भी हैं, फिर कैसे गड़बड़ी हो सकती है ,लेकिन शंकालु प्रत्याशी नहीं माने और उन्होंने वही स्थल पर एक आवेदन लिखकर रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षक को सौंपा और जिस कक्ष में मत पेटियां रखी हुई है वहां जाकर हाल के बाहर लगे लॉक को चेक किया और संतुष्ट होने के बाद वापस बाहर आ गए ।

अंदर से वापस आने के बाद कुछ प्रत्याशियों ने बताया कि हार की आशंका के चलते प्रशासन से मिलीभगत कर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी कुछ भी कर सकते हैं । इसलिए हम लोग सतत निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई गड़बड़ी ना सके  । आज हम लोगों ने स्थल निरीक्षण के बाद एक आवेदन देकर निवेदन किया है कि मुख्य द्वार पर भी हम लोगों के हस्ताक्षरयुक्त कागज को चस्पा किया जाए ताकि कोई चाहकर भी गड़बड़ी ना कर सके । पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद वहां पहुंचे सभी प्रत्याशी सन्तुष्ट  होकर वापस उल्टे पांव लौट गए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.