Type Here to Get Search Results !

"एक पखवाड़े से नहीं मिला पेयजल , लोग परेशान "

बेगमगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 16 शाहपुर -  हदाईपुर में पिछले 15 दिन से पेयजल सप्लाई बंद होने से हाहाकार मच गया है। दलित एवं  अल्पसंख्यक बाहुल्य इस वार्ड में पेयजल संकट गहराने से लोग परेशान इधर उधर पानी की तलाश में भटक रहे हैं और दूसरे वार्डो में जाकर पानी ला रहे हैं ।

 पानी धोते हुए महिलाओं का ।

इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को मशक्कत करना पड़ रही है जोकि सुबह से पानी की तलाश में निकल पड़ती है।  इसके अतिरिक्त वार्ड के कई आर्थिक रूप से सक्षम निवासी पानी विक्रेताओं से पानी का टैंकर मंगाकर पानी खरीद रहे हैं । जलाभाव मोहल्ले के निवासियों में उमा अहिरवार , श्रीमती हीरा बाई ,  मीरा बाई , रानी बाई सावित्री बाई , फातिमा बी , परवीन बी , शाहीन बी  ,गोमती बाई , राज बाई अहिरवार , पार्वती अहिरवार इत्यादि सहित वार्ड की प्रायः  सभी महिलाओं ने खाली बर्तन बताते हुए कहाकि हम लोग पिछले एक पखवाड़े से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं । कई बार नगर पालिका में सूचना देने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण अन्य वार्डों से बमुश्किल पानी ला पा रहे हैं क्योंकि उक्त वार्डों  के निवासियों को भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है । जिसके कारण वह लोग हम लोगों को पानी भरने में आनाकानी करते हुए रोकते हैं । तब मजबूर होकर हम लोग पानी बेचने वाले टैंकर से पानी खरीदकर अपना काम चला रहे हैं ।

 जल संकट से ग्रस्त लोगों की मांग है कि नगर पालिका प्रशासन तत्काल यहां पर पानी की व्यवस्था करें अन्यथा वह लोग आचार संहिता हटते ही आंदोलन के करने के लिए बाध्य होंगे ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.