Type Here to Get Search Results !

खलघाट के संजय सेतु पुल से यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी, कई लोगों की मौत की खबर,प्रशासन मौके पर पहुंचा

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले के बीचो बीच मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नर्मदा नदी के संजय सेतु पुल पर 9:30 बजे के करीब इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा के बीचो बीच जा गिरी जिसमें कई यात्रियों की मौत की खबर है सूचना मिलते ही खरगोन सहित धार जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और दो क्रेन की मदद से नर्मदा नदी में गिरी बस को उठाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं पाए वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से बस में मौजूद यात्रियों के शव बाहर निकाल कर धामनोद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान संजय सेतु पुल का पूरा आवागमन बंद कर दिया गया वही घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए खबर बताये जाने तक प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था और मृतकों के शव को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है अभी तक प्रशासनिक तौर पर मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है लेकिन एक अनुमानित तौर पर बस में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार होंगे जिसमें अधिकांश महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैंखलघाट के संजय सेतु पुल से यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी, कई लोगों की मौत की खबर,प्रशासन मौके पर पहुंचे।




13 मृतक में से 8 लोगो की पहचान हो गई है

1)-चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान

2.)--जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान

3.)-प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र

4.)-नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेर

5.)-महिला कमला भाई पति नीबाजी पाटिल उम्र 55 साल निवासी पिलोदा अमलनेर जलगांव

6)-.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 साल निवासी अमलनेर जलगांव (उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई )

7.)-श्रीमती अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र परिजन द्वारा पहचान

8.)-सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर परिजन द्वारा पहचान




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.