Type Here to Get Search Results !

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं चलेगी

भोपाल। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं चलेगी। राज्य मंत्री श्री कुशवाह मंत्रालय में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में कृषकों को बढ़ावा देने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यानिकी के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये माली प्रशिक्षण कार्यक्रम, चेन लिंक फेंसिंग योजना, पोटेटो टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना सहित एमआईडीएच, पीएमकेएसवाई, अटल भू-जल योजना, एक जिला-एक उत्पाद के आधार पर खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब नहीं होना चाहिये।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये कृषकों के जैविक फसलों के उत्पाद को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये जैविक हाट-बाजार लगाये जायें। भोपाल में जैविक हाट-बाजार की शुरूआत की गई है। विभाग, जैविक हाट-बाजार अन्य शहरों में भी लगवायें। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से किसानों को अवगत कराने के लिये योजनाओं से संबंधित डिस्प्ले-बोर्ड तैयार करवाये जायें। डिस्प्ले-बोर्ड जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, तहसील और जनपद पंचायत कार्यालय और ऐसे स्थानों पर लगाये जायें, जहाँ पर उद्यानिकी कृषकों का आना-जाना होता है। उन्होंने कहा कि डिस्प्ले-बोर्ड को लगाने की शुरूआत शीघ्र की जाये। चालू वित्तीय सत्र में योजनाओं में किये गये व्यय की भी समीक्षा की गई। एसीएस उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता, एमडी एमपी एग्रो श्री राजीव कुमार जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.