नई दिल्ली। नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो 6 अक्टूबर को अपने देश नेपाल पहुंचेंगे और सरेंडर करेंगे। लामिछाने पर एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। नाबालिग के शिकायत करने के बाद संदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, लेकिन अब उन्होंने नेपाल वापस लौटने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘गहरी उम्मीद और मजबूती के साथ मैं ये कंफर्म करता हूं कि मैं 6 अक्टूबर 2022 को अपने देश नेपाल पहुंचूंगा और खुद को नेपाल अथॉरिटी को सौंपकर मुझपर लगे झूठे इल्जामों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।
मैं यहां फिर दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मुझे अपने देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे देश की लॉ एन्फोर्समेंट अथॉरिटी, माननीय कोर्ट और उसके फेयर ट्रायल और निर्णय पर पूरा विश्वास है। मैं जल्द से जल्द न्याय मिलने की आशा करता हूं।
