Type Here to Get Search Results !

भाजपा मीडिया प्रभारी पर एफआईआर कांग्रेस की सबसे बड़ी जालसाजी : चतुर्वेदी

पाकिस्‍तान जिंदाबाद का वीडियो खुद जारी करके चोरी और सीना जोरी कर रही है कांग्रेस

अच्‍छा होता बवेले और तिवारी पर एफआईआर कराता कांग्रेस नेतृत्‍व

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्‍यप्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्‍द्र पाराशर के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा छत्‍तीसगढ़ में कराई गई एफआईआर पूरी तरह फर्जी और मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के कृत्‍य को छुपाने की एक असफल कोशिश मात्र है। सच तो यह है कि जिस वीडियो के आधार पर श्री पाराशर के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है, वह वीडियो मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा न सिर्फ अधिकृत रूप से जारी किया गया बल्कि उसे कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल @incmp पर बकायदा ट्वीट भी किया गया। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता श्री पंकज चतुर्वेदी ने श्री पाराशर के विरुद्ध की गई एफआईआर को गंभीर जालसाजी बताते हुए कांग्रेस से प्रश्‍न पूछे हैं क‍ि- 

1. क्‍या यह सही नहीं है कि @incmp ट्वीटर हैंडल पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद वाला वीडियो 25 नवंबर 2022 को सवेरे 8:52 मिनट पर जारी किया गया था। 

2. क्‍या यह सही नहीं है कि ट्वीट किए गए वीडियो में जब पाकिस्‍तान जिंदाबाद सुनाई दिया तो आनन-फानन में उसे डीलिट किया गया। 

3. यदि उस वीडियो में पाकिस्‍तान जिंदाबाद नहीं था तो फिर उसे कांग्रेस ने डीलिट क्‍यों किया। 

4. क्‍या यह सही नहीं है कि कांग्रेस के मीडिया समन्‍वयक श्री पीयूष बवेले ने वह वीडियो अपने ब्रॉडकॉस्‍ट व्‍हाट्सअप ग्रुप के जरिए राजधानी भोपाल के पत्रकार मित्रों को भेजे थे। 

5. यदि कांग्रेस द्वारा एफआईआर में भाजपा के ऊपर कूटरचित वीडियो चलाने का आरोप लगाया जा रहा है तो क्‍या यह माना जाए कि कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा श्री राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए ऐसे कूटरचित वीडियो जारी किए जा रहे हैं। क्‍योंकि श्री पाराशर ने तो वही वीडियो ट्वीट किया है जो वीडियो @incmp ट्वीटर हैंडल पर उपलब्‍ध था। 

6. क्‍या इस घटनाक्रम से यह जाहिर नहीं होता कि राहुल गांधी की यात्रा में लगे पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे को मध्‍यप्रदेश कांग्रेस की आंतरिक कलह के चलते योजनाबद्ध तरीके से जारी किया गया था। 

श्री पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि एक ओर तो कांग्रेस यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करती है, वहीं दूसरी ओर उनके आस-पास पाकिस्‍तान परस्‍त ताकतें खुलेआम नारे लगाती हैं। यह कांग्रेस का दोगला चरित्र नहीं है तो क्‍या है। 

अच्‍छा होता या तो कांग्रेस के कार्यकर्ता पाकिस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले व्‍यक्‍त‍ि को पुलिस के हवाले करते और यदि कांग्रेस के नेतृत्‍व को ऐसा लगता है कि पाकिस्‍तान जिंदाबाद जैसी कोई घटना यात्रा के दौरान नहीं हुई तो वीडियो जारी करने वाले मीडिया विभाग के समन्‍वयक पीयूष बवेले और वीडियो ट्वीट करने वाले कांग्रेस आईटी हेड श्री अभय तिवारी के विरुद्ध जालसाली सहित उन सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराती जिन धाराओं में श्री पाराशर के विरुद्ध छत्‍तीसगढ़ जाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।  

श्री चतुर्वेदी ने कांग्रेस को सलाह दी है कि चोरी और सीना जोरी करने की जगह वह तथ्‍यों को छुपाकर जो फर्जीवाड़े कर रही है उसी के कारण बहुत तेज गति से कांग्रेस का अस्‍त‍ित्‍व भी समाप्‍त हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता वीडियो के बहाने की गई कांग्रेसी जालसाजी का जवाब देगा। मध्‍यप्रदेश में जिस व्‍यक्ति ने पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं वह जरूर दबोचा जाएगा और सत्‍य सबके सामने आएगा। क्‍योंकि मध्‍यप्रदेश पुलिस ने भी पाकिस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले व्‍यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मध्‍यप्रदेश में देशभक्‍त राष्‍ट्रवादी सरकार है, जो देश के विरुद्ध की गई किसी भी हरकत को बर्दाश्‍त नहीं कर सकती। कांग्रेस की जालसाजियों को भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.