भोपाल। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एटक मध्य प्रदेश राज्य समिति की बैठक कामरेड हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 26 नवंबर 2022 को एटक के प्रांतीय कार्यालय साकिर सदन भोपाल में संपन्न हुआ। प्रांतीय महासचिव कामरेडअजीत कुमार जैन ने विगत यूनियन के गतिविधियों से राज्य समिति को अवगत कराया। विगत समय में यूनियनों की संख्या बढ़ी है, गतिविधियां बढ़ी हैं और सक्रियता बढ़ी है कोयला उद्योग के अलावे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की यूनियन का फैलाव प्रदेश के कई जिलों में हुआ है मध्यान भोजन कर्मियों के सिवनी में लंबे समय तक आंदोलन उल्लेखनीय है कोयला मजदूरों का भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का महत्व विषय पर राजनगर हसदेव क्षेत्र में सेमिनार को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। विधान के हिसाब से 16 से 20 नवंबर के बीच केरल के अल पूजा शहर में एटक का 42 वां महा अधिवेशन होना है। मध्य प्रदेश से कोयला सहित सभी उद्योगों से प्रतिनिधि चुने गए जो राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे पूर्व महासचिव कामरेड अजीत जैन ने उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दिया सर्वसम्मति से उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया एवं कामरेड शिव शंकर मौर्य को मध्य प्रदेश का नया महासचिव बनाया गया ।कामरेड अजीत जैन को उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया ।मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।कामरेड अजीत कुमार जैन ने सारे बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए ।एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने राज्य समिति को संबोधित करते हुए मजदूरों को राजनीतिक दायित्व से अवगत कराया । उन्होंने कहा 4 लेबर कोड मजदूर के हाथ से हड़ताल के हथियार को छीन लेगा आज सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कामरेड हरिद्वार सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर कहां की मजदूरों को अपने सुविधाओं वेतन की लड़ाई लड़ते हुए संविधान को बचाने की भी लड़ाई लड़नी चाहिए ।आज संविधान खतरे में है उन्होंने असंगठित मजदूरों को संगठित करने एवं मजदूरों में राजनीतिक चेतना पैदा करने पर बल दिया नवनिर्वाचित महासचिव कामरेड शिव शंकर मौर्या ने एटक के राज्य समिति को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि आपने जो भरोसा किया है मैं रात-दिन एक करके जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा उन्होंने राज्य समिति के सभी सदस्यों से सहयोग के लिए अपील किया। बहुत ही उत्साहजनक वातावरण में एटक मध्य प्रदेश की बैठक समाप्त हुई।
कामरेड शिव शंकर मौर्य एटक मध्य प्रदेश के महासचिव बने
नवंबर 26, 2022
0
Tags


