भोपाल। महात्मा ज्योतिबा फुले जी को उनकी पुन्यतिथि 28 नवंबर को याद कर दी श्रध्दांजलि एवं शिव नगर भानपुर रोड़ छोला क्षेत्र में स्थित गोल्डन फ्युचर कॉन्वेंट स्कूल में स्पार्क स्पोर्ट्स अकादमी एवं गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा संविधान दिवस मनाया इस अवसर पर खेल कराते की प्रतियोगिता "प्रथम गोल्डन कराते कप" आयोजित किया इस प्रतियोगिता में शहर के 6 टीम (स्कूल एवं अकादमी) , से लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया|।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में तथागत शिक्षा समिति और स्पार्क ग्रुप के अध्यक्ष श्री राजाराम जी एवं विशेष अतिथि के रुप में इमरतदेवी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द प्रसाद लखेरा जी उपस्थित रहे राजाराम जी ने सभी को संविधान की प्रस्तावना को बारीकी से समझाया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं | इस प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका में कु. सदफ खान, श्रीमती शाहिना रुही, श्रीमती ममता झोड एवं जज के रूप में कनक सोनी, रानी पंथी, यश वर्मा उपस्थित रहे | उक्त कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि विशेष अतिथि, रैफरी, जज व खिलाड़ियों का आयोजनकर्ता गोल्डन ग्रुप के संचालक श्री संतोष लखेरा जी ने आभार प्रकट किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं खिलाड़ियों को खेलों के महत्व बारीकी से समझाए व शुभकामनाएं दीं |
कार्यक्रम में उपस्थित गोल्डन फ्युचर कॉन्वेंट व गोल्डन वैली स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती बविता जैन, कोर्डिनेटर श्रीमती मधु साहू, समिति उपाध्यक्ष श्री रवि जैन, मुख्य इंस्ट्रक्टर श्री राहुल कुमार एवं शिक्षक श्री आदर्श जी द्वारा आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं |




