इंदौर। के हिरा नगर थाने में एक पीड़ित युवती ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.शिकायत शादीशुदा महिला ने मुस्लिम युवक के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने और शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी की बात कही है.जिसके बाद पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
युवती का कहना है कि आरोपी युवक मोहम्मद नबील उर्फअंसार पिता खेरुल शेख निवासी बिहार ने अपना धर्म छुपाकर पहले तो युवती से दोस्ती की ओर फिर उसके साथ जबरन कई बार शरीर संबंध बनाए। वही अब आरोपी द्वारा दे रहा है।
पीड़िता और आरोपी की एक रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान दोस्ती हुई थी.जिसके बाद दोनो के बीच संबंध थे.महिला शादी सुधा थी और 2017 से पति को तलाक देने के बाद अलग रह रही थी।
महिला का एक बच्चा है.यही वजह है की आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था.वही जब महिला ने आरोपी युवक से शादी की बात कही तो युवक धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी की बात करने लगा फिलहाल आरोपी युवक 2022 से मुंबई में कार्य कर रहा है.महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 376,376(2)(एन),506, भावदी 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 में मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना की जा रही है ।
गोरतलब है कि देश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले थमने के नाम नही ले रहे है। लव जिहाद की विकृत मानसिकता के लोग हिंदू युवतियों को अपना धर्म छुपाकर उन्हे अपना शिकार बना रहे है और उसके बाद उनका शारीरिक शोषण कर धर्मांतरण ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।