शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिला मुख्यालय में रविवार की रात चोरों ने मंदिर के दान पेटी, अस्पताल, साइकिल दुकान, फूल की दुकान सहित होटल के ताले तोड़कर नगदी ले उड़े. इतना ही नहीं चोरों ने एक होटल में नगदी के साथ मुर्गा और मछली चुरा ले गए. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
संभागीय मुख्यालय शहडोल में एक ही रात में 5 ताले टूटे हैं. शहर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चिल्लहर पैसा ले गए. इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद का ताला तोड़ दिया. शायद चोरों को उनके जरूरत की चीज नहीं मिली और दवा की जरूरत नहीं थी. इसलिए वहां से खाली हाथ लौट गए. गांधी चौक स्थित बल्लू गुप्ता की साइकिल की दुकान, हीरालाल, डब्बू माली चाय और फूल की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है।
इसके साथ ही चोरों ने बुढार रोड स्थित एक होटल में धावा बोलते हुए गल्ले में रखे नगदी की चोरी की. जब चोरी से संतुष्ट नहीं हुए तो होटल में रखे मुर्गा और मछली भी चोरी कर ले गए. एक ही रात तीन ताले टूटने के बावजूद पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. इस पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे व्यापारियों में भय का आलम है।
इस मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जायसवाल का कहना है कि बीती रात दो चोरी की उन्हें जानकारी मिली है. जिसकी शिकायत भी आई है. बाकी चोर की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा हुई चोरियों का पतासाजी की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
बता दें कि इन दिनों शहर के चोरी की वारदात बढ़ी है. कलेक्टर बंगला के सामने दो दिन पहले हरिशंकर चाय वाला कांग्रेस नेता के दुकान में भी चोरी हुई थी। वही विचारपुर फुटबॉल ग्राउंड में अज्ञात चोरों ने खेल के मैदान में लगे 6 हाई मास्क लाईट भी चुरा ले गए. जिसका अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।