छात्र गाने पर मस्त झूम रहा हैं। दरअसल ये मामला है बड़वानी जिले के शासकीय महाविधालय राजपुर का हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है। वीडियो की जानकारी निकालने पर पता चला के ये बड़वानी जिले के राजपुर स्थित शासकीय महाविधालय के एक कक्ष का वीडियो है
जिस जंहा एक युवक पढने की टेबल पर एक गाने पर डांस कर रहा है और उसके डांस पर कुछ छात्राएं भी मस्ती के मूड में रिएक्शन देते नजर आ रही है।
इस मामले को लेकर जब महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती झिंगली जाधव से बात की तो उन्होंने बताया के मामला उनकी जानकारी में आया है उन्ही के कॉलेज में छात्र द्वारा डांस किया जा रहा था जिसको लेकर एक कमेटी बनाई गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा।