बेगमगंज। रात्रि के समय एक तेज रफ्तार बाइक सवार कुत्ते से टकराकर घायल हो गया वही कुत्ता भी घायल हो गया जहां लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया वहीं घायल कुत्त कुत्ते से टकराकर घायल हो गया वही कुत्ता भी घायल हो गया। लोगों ने जहां घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया वहीं घायल कुत्ता जो की बेहोश हो गया था उस पर पानी डालकर उसे होश में लाकर उसकी सेवा कर मानवता का परिचय दिया।
![]() |
घायल कुत्ते की सेवा करते लोग |
शहर में इन दिनों कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है जो सड़क पर दौड़ते भी नजर आते हैं रात करीब 10 बजे बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक चालक ने पुराना बस स्टैंड पर आकर अचानक बाइक को घुमाया और तेजी से फिर बस स्टैंड की ओर चला कि जब्बार होटल के सामने सड़क पार कर रहे कुत्ते से टकरा गया जिससे कुत्ता दूर जाकर गिरा और बाइक सवार नीचे गिर कर घायल हो गया जिसे मामूली चोटे आने पर सिविल अस्पताल भेजा गया वहीं बाइक से टकराने के कारण कुत्ता बेहोश हो गया जिस पर वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर उसे होश में लाए और उसके लिए कुछ खाने के लिए भी दिया और उसकी पट्टी की कुछ देर बाद कुत्ता जो घायल हो गया था थोड़ा ठीक होने पर वहां से चला गया। सर्दी के मौसम में लोगों की यह सेवा देखकर लोग भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।