बेगमगंज। स्वच्छता की अलख जगाने के लिए पूरे शहर में जगह-जगह स्लोगन लिखे जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया है लेकिन अधिकारी इस बात को भूल गए की पेशाब घर की दीवार पर गंदे नाले के ऊपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाकर स्वच्छता का स्लोगन लिखवाया जाकर उनका अपमान किया जा रहा है लेकिन आज तक किसी बुद्धिजीवी सामाजिक संस्था किसी राजनीतिक दल या किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और करीब 1 साल से अधिक समय से लिखे इस कोटेशन के कारण राष्ट्रपिता का अपमान हो रहा है।
![]() |
पेशाब घर की दीवार पर राष्ट्रपिता की तस्वीर |
नोट के ऊपर राष्ट्रपिता की फोटो छपी होती है लोग हिफाजत के साथ ऊपरी जेब में रखते हैं जहां आदमी का दिल धड़कता है शासकीय अशासकीय कार्यालयों में ऊंचाई पर राष्ट्रपिता की तस्वीर लगाकर सम्मान दिया जाता है वही इसे लापरवाही कहा जाए कि सागर रोड पर सागरमल जी की पुलिया के साइड से गंदे नाले के ऊपर बनाया गया पेशाब घर जहां पर लोग निस्तार के लिए जाते हैं। वहां की बाहरी दीवाल पर स्वच्छता सर्वेक्षण का स्लोगन लिखवाया गया जिसमें राष्ट्रपिता की फोटो बनाई गई है वही पड़ोस के मकान के पानी निकासी का पाइप भी लटकाया हुआ है। अधिकारी चाह तो ऐसे स्थान पर स्वच्छता सर्वेक्षण की कोई दूसरा स्लोगन भी लिखवा सकते थे । अपने ही देश में राष्ट्रपिता का ऐसा अपमान शायद ही कहीं देखने को मिले। इस और अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।