भोपाल। उल्लेखनीय है कि एनसीआरबी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15/16.12.2022 को नई दिल्ली में आयोजित "Conference on Good Practices in CCTNS / ICIS, 2022" में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा, श्री विवेक गोगिया (महानिदेशक, एनसीआरबी) सहित सभी राज्यों के प्रतिभागियों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश को ICIS के क्रियान्वयन में किये गये सराहनीय कार्य हेतु संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही प्रदेश के पुलिस विभाग में कार्यरत उप निरीक्षक (रेडियो) ओमशंकर सिंह, जिला छतरपुर और प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) दीपेश यादव, एससीआरबी, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
एससीआरबी की टीम द्वारा पुलिस महानिदेशक को ट्रॉफी भेंट की गई। इस उपलक्ष्य पर पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा विजेताओं एवं एससीआरबी की टीम को बधाई दी गई तथा कहा गया कि नागरिको के हित में सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेस में ओर ज्यादा बढोतरी की जावे ।। अपराध विवेचना एवं पतारसी के आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपराधों की रोकथाम की जावे
एडीजी एससीआरबी श्री चंचल शेखर ने बताया कि सीसीटीएनएस (क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टमस्) के माध्यम से थाने का कार्य डिजिटल हुआ है जिससे कि अपराध एवं अपराधियों का वृहद् डाटाबेस तैयार हुआ है जिसके माध्यम से आपराधियों की सर्च कुछ ही सेकंड में हो जाती है। इससे पुलिस कार्यप्रणाली में ना केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि अपराध की रोकथाम एवं कानून और व्यवस्था के रखरखाव में त्वरित कार्यवाही की जा सकती है। सीसीटीएनएस आधारित विवेचना ऐप के माध्यम से पारदर्शी एवं त्वरित विवेचना की जा सकती e- है जिससे की जनता का पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है।