बेगमगंज। सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम गोरखी से कोठीखोह सड़क पर मोटरसाइकिल सहित युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। तरह-तरह की चर्चाएं चौक चौराहे पर हो रही हैं सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह युवक की लाश सड़क के किनारे बाइक पर ओंधे मुह लहूलुहान हालात में पड़ी मिली हैं। युवक के सर और मुंह में चोटे आई हैं वही जिस बाइक पर युवक की लाश मिली हैं वह भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए जिसमें युवक की शिनाख्त कोठीखोह निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र साहब सिंह राजपूत उम्र 26 के रूप में हुई है।
मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनका बेटा शाम के समय मोटरसाइकिल से घूमने के लिए गया था फिर नहीं लौटा सुबह उसकी लाश मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है उन्होंने अपने बेटे की हत्या का अंदेशा जताया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुल्तानगंज जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि मृतक के पिता की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी कि मामला क्या है।