बेगमगंज। अभीभाषक संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पारित प्रस्ताव साहित पत्र भेजकर 23 फरवरी से 27 फरवरी तक न्यायालीन कार्य से विरत रहने की सूचना पुराने 25 प्रकरणों के संबंध में दी है।
![]() |
| न्यायालय बेगमगंज |
अभिभाषक संघ की साधारण आम सभा 22 फरवरी को अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि मुख्य न्यायाधीपति ने पुराने 25 प्रकरणों को निपटाने के संबंध में समय सीमा निश्चित की है, जिस कारण अधिवक्तागणों एवं पक्षकारगणों को न्यायालीन कार्यों में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बेगमगंज के समस्त अधिवक्तागणों में रोष व्याप्त है। इस कारण अभिभाषक संघ बेगमगंज के सदस्य 23 फरवरी से 27 फरवरी तक बेगमगंज न्यायालय में नियत प्रकरणों में समस्त अधिवक्तागण अपने-अपने न्यायालीन कार्य से विरत रहेगें।
ज्ञापन में अभिभाषक संघ ने जिला सत्र न्यायाधीश से सहयोग की अपेक्षा भी की है। गौरतलब है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायालयीन कार्य प्रभावित होगा और पक्षकार गढ़वी परेशान होंगे।

