बेगमगंज। गत दिनों नगर के श्याम नगर मोहल्ले से वहीं पास में रहने वाला एक युवक 17 वर्षीय किशोरी को बहला- फुसलाकर झांसा देकर उस समय भगा ले गया जब किशोरीअपनी मां का उपचार कराने सिविल अस्पताल में थी। किशोरी मां को कुर्सी पर बैठा कर पर्चा बनवाने गई और गायब हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश में विभिन्न पुलिस पार्टियों को लगाया था पुलिस ने संबंधित आरोपी सहित किशोरी को सागर से बरामद करने मैं सफलता हासिल कर ली । वहीं आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
![]() |
| थाना भवन बेगमगंज |
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राहुल भिड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी श्याम नगर निवासी सुदर्शन सेन उक्त किशोरी को झांसा देकर ले गया था जिसके साथ उसने दुष्कर्म किया मुखबिर तंत्र की सूचना पर दोनों को सागर से बरामद कर मेडिकल उपरांत किशोरी को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है जबकि आरोपी को दुष्कर्म की धारा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

