बेगमगंज। भाजपा नेता रमेश प्रसाद गुप्ता का बीमारी के चलते निधन हो गया वहीं व्यापारी कमल कुमार जैन का अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो जाने से शहर में शोक छा गया सुबह 9 बजे श्री गुप्ता की अंतिम यात्रा गोल्डन सिटी से पलक मति वाले मुक्तिधाम ले जाई गई, वही श्री जैन की अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे उनके निज निवास गांधी बाजार रोड से पलकमति वाले मुक्तिधाम ले जाई गई जहां पर विधि विधान के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों ही लोगों की अंतिम यात्रा में सभी वर्गों के लोग खासी संख्या में शामिल हुए।
विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी संस्था हिंदू उत्सव समिति, हिंदू युवा सेवादल, जैन युवा सेवा दल, मानव सेवा संघ, एकता प्रयास ग्रुप, रिदम संगीत ग्रुप, गहोई वैश्य पंचायत आदि के कार्यकर्ताओं ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।