मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ जल्द दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों की मानें तो 50 साल के सचिन 25 फरवरी को अपनी फैमिली फ्रेंड के साथ सात फेरे लेंगे। हालांकि, अभी दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने बताया कि सचिन की शादी को बेहद सीक्रेट रखा गया है। मेहमान ने कहा- ‘ दुल्हन का परिवार थोड़ा अंधविश्वासी है और चाहता है कि शादी को लाइमलाइट से दूर रखा जाए। यह एक अरेंज मैरिज है।’
सोर्स ने जानकारी शेयर करते हुए आगे कहा- ‘होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है। वो एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। वो सालों से सचिन के बहन की भी दोस्त हैं। पिछले महीने सचिन के परिवार ने राय दी कि उन्हें दोबारा घर बसाने के बारे में सोचना चाहिए। कुछ समय तक सोचने के बाद सचिन ने फाइनली दोबारा शादी का डिसीजन ले लिया। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।’
